भजनों के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी के द्वारा दिए गए संदेशों का गुणगान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इस कड़ी में समिति की पंचशील नगर इकाई अध्यक्ष प्रीति गदिया एवम वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा के नेतृत्व में श्री शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में श्री जी के सम्मुख इस कार्यक्रम को समारोह के रूप में मनाया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि मंच का संचालन राजेंद्र पाटोदी ने एवम भजन गायक अंकित पाटनी ने भक्ति से भरपूर भजन तीर्थ महावीर जी में बैठे महावीर, त्रिशला नंदनम प्रभु परमेश्वरम , सारी नगरी में मच गयों हल्ला भयों महलों में लल्ला, पलना ये रत्नों वाला रेशम की डोरी वाला आदि पर उपस्थित सौ से अधिक महिलाओ एवम पुरुषो ने भक्ति की इस अवसर पर प्रीति गदिया मनीषा गदिया व उनकी टीम आदि ने भगवान के जन्मोत्सव पर नाटिका प्रस्तुत की इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की इससे पूर्व युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि सर्वोदय कालोनी ईकाई की सदस्य गुणमाला ज्योति सेठी के संयोजन में सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा श्री शांतिनाथ जैन मंदिर में माता के 16 स्वप्नों को दिखाया गया भक्ति करते हुए प्रिया पाटनी,नैना पाटनी, ज्योति सेठी, संगीता पाटनी,मोना जैन किरण कासलीवाल,अल्का कासलीवाल, महिमा जैन ने अभिनय कर माता के सोलह स्वप्नों पर तंबोला गेम भी खिलाया व जैन तीर्थ स्थानों से सम्बंधित प्रश्न पूछकर विजेताओ को पारितोषिक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी द्वारा दिए गए मंत्री सरला लुहाड़िया भावना बाकलीवाल ने जानकारी दी कि इसी प्रकार वैशाली नगर इकाई की सदस्य दीपिका हर्षिता गंगवाल के निवास स्थान पर मंगलाचार में माता त्रिशला की भूमिका हर्षिता व राजा सिद्धार्थ की भूमिका कल्पित गंगवाल ने निभाई व भक्ति नृत्य करते हुए भगवान का गर्भ कल्याण व जन्म कल्याणक मनाते हुए बधाई गाई गई इस अवसर पर जैन संगीत मंडल अजमेर के राष्ट्रीय स्तर के जैन भजन गायक प्रोफेसर सुशील पाटनी,संजय पहाड़िया,सुभाष पाटनी,धनकुमार जैन आदि ने प्रस्तुति देकर भगवान महावीर द्वारा जन जन के लिए दिए गए संदेशों का भजनों के माध्यम से गुण गान किया घर घर मंगलाचार कार्यक्रम की इस कड़ी में संरक्षक आशा जैन शुभम के छतरी योजना,रेनू सोगानी के शास्त्री नगर एवम,कविता सेठी के लिंक रोड स्थित निवास स्थान पर भी कार्यक्रम रखकर भगवान की भक्ति की गई

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया