निशुल्क मृगी रोग निवारक चिकित्सा शिविर में 72 रोगियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा अस्पताल परिसर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमे वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक एवम उनकी टीम ने सेवाए प्रदान की निशुल्क चिकित्सा शिविर हुकमीचंद,प्रकाश चंद मेहता गिरी ब्यावर एवम राजेन्द्र,मनीष , नरेश,अंकित कुकलोल, रायपुर मारवाड़,ब्यावर के सहयोग से लगाया गया मंत्री पदम चंद जैन खटोड़ ने बताया कि शिविर मे 72 रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गई कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया विपिन मेहता ने शिविर सहयोगियों का परिचय देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे मदन लाल रांका , अमित लोढ़ा,सुरेश लोढ़ा,अतुल चोरडिया,विनोद नाहर,विपिन मेहता,मदन लाल लोढ़ा अतुल चौधरी, अनिता रांका, ज्योति सेठी सहित अजमेर से आए सुरेश शर्मा आदि ने सेवाए प्रदान की। शिविर में अनिल चौधरी ने व्यवस्थाओं की देखरेख की एवम संचालन व मरीजों की काउंसलिंग की।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित