निशुल्क नेत्र चिकित्सा में 65 व्यक्ति लाभांवित, 20 जनों के होगा लेंस प्रत्यारोपण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में आशागंज स्थित मयानी अस्पताल में जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया । स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राहुल वासवानी ने सेवाएं प्रदान की । शिविर में 23 पुरुष एवम् 42 महिलाओ की जांच की गई । जिसमे से 10 महिलाओ एवम् 10 पुरुष शारीरिक फिटनेस के आधार पर लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किए गए । क्लब अध्यक्ष नरपतराज भंडारी ने बताया कि लेंस प्रत्यारोपण होने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया हैं । जिनका सोमवार को ऑपरेशन होगा । मंगलवार को पूर्ण जांच कर उचित परामर्श देकर छुट्टी दी जाएगी । इस दौरान मरीज को सभी तरह की जांच, ऑपरेशन, दवाई, भोजन , नाश्ता आदि की व्यवस्था क्लब की ओर से निशुल्क रहेगा । इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन नव निर्वाचित उप प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर श्री गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि आंखो के सुरक्षा के लिए सावधानी व जागरूकता की जरूरत हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक शिविर लगा कर जन जाग्रति लाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके । मयानी अस्पताल के प्रबंधक लायन प्रभु थरानी व लायन भागू इसरानी ने सभी का आभार प्रकट किया। क्लब सचिव लायन एन के माथुर , लायन अरुण टंडन सहित अन्य उपस्थित थे । शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न