हज यात्रा 2023 के कुल ख़र्च के तत्काल घोषणा करवाये जिससे इस वर्ष 2023 के हज यात्रियों को हज राशि से सन्तुष्टि हो -- क़य्यूम क़ुरैशी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2023 || जोधपुर || ऑल इन्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि भारत से केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के माध्यम से जाने वाले 140,000 हज यात्रियों की प्रथम क़िस्त 1,70,000 जमा करवाने की अन्तिम तिथी 24 अप्रैल 23 थी। ध्यान रहे कि इससे पूर्व हज यात्रा 2023 के हज यात्रियों ने पूर्व में 81800 रुपये एडवांस भी जमा करवा चुके है। आगामी माह कि 20 मई के आसपास हज यात्रा कि शुरू होने वाली वाली फ्लाइट के बावजूद जिसमे केवल 25 दिन का ही समय बचा है अभी तक हज यात्रा में ख़र्च होने वाली राशि का केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई या केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कोई सूचना नही दे पाये है। जो भारत से जाने वाले हज यात्रियों के साथ फ़िलहाल धोखे में है। क़ुरैशी ने भारत के प्रधानमंत्री से अपील कि है कि वह अल्पसंख्यकों के मामलो के मंत्री को निर्देश देकर हज यात्रा 2023 के कुल ख़र्च के तत्काल घोषणा करवाये जिससे से इस वर्ष 2023 के हज यात्रियों को हज राशि से सन्तुष्टि हो। क़ुरैशी ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री का स्लोगन सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मद्देनजर हज यात्रा 2023 के हज यात्रा राशि का खुलासा हो।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*