मृगी रोग निवारक शिविर मे 130 रोगियों का उपचार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2023
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित निशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया इस अवसर पर गुरु पन्ना,सोहन,के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया
मंत्री पदम चंद जैन खटोड़ ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 130 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई ।
संस्था के अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने जानकारी दी कि शिविर स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कंवर बंब की पुण्य स्मृति मे श्रीमान धनराज बंब,धर्मीचंद,टीकमचंद,
अशोक,पुनमचंद,शुभम् बंब जामोला विजयनगर वालो एवम स्वर्गीय मदनलाल धूपिया की पुण्यस्मृति में मंजू सुरेंद्र कुमार धूपिया,विद्या राजकुमार धूपिया परिवार के सहयोग से लगाया गया
इससे पूर्व संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों की सदन में जानकारी दी गई
अंत में कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुरेश लोढ़ा,
सुनील लोढ़ा, मदन लाल लोढ़ा, सुशील चौधरी,प्रेम पाडलेचा,
के डी मिश्रा ,आलोक चोरडिया,
अनिता रांका, ज्योति सेठी , सहित अन्य प्रबुद्धजन ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन पारस बाबेल द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment