अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम खाजपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर सचिव रामपाल जाट (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार पी.एल.वी. रवि कुमार रेसवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मनरेगा क्षेत्र झरने वाली डेयरी ग्राम खाजपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं के विधिक अधिकारों व सुरक्षा हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । साथ ही कानूनी सेवा प्राधिकरण की सामान्य जानकारियों से अवगत कराया । शिविर के दौरान रवि कुमार ने बताया कि कमजोर एवं वंचित वर्गों तक निःशुल्क कानुनी सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है । साथ ही पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं से सम्बंधित कानून, शिक्षा का अधिकार आदि विषयों पर भी विधिक जानकारियों से अवगत करवा कर जागरूक किया । शिविर में मनरेगा मैट सरोज देवी, ग्यारसी देवी एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न