राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जैन अतिशय तीर्थक्षेत्र श्रीमहावीर जी में संपन्न हुआ जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनिंद्र जैन महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडिया द्वारा श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी द्वारा समिति के कार्यों में उत्कृष्ठ सहयोग हेतु दुपट्टा ओढ़ाकर,तिलक लगाकर एवम शास्त्र जी भेंट कर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
ने मधु पाटनी द्वारा दी गई सेवा को अनुकरणीय बताया साथ ही प्रसंशा करते हुए अन्य सदस्याओं को अनुसरण करने की बात कही
युवमहिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने बताया कि श्री महावीर जी में संपन्न हुए अधिवेशन में समिति की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती सुशीला पाटनी आर के मार्बल समूह, राष्ट्रीय महिला महासमिति अध्यक्ष शीला डोडिया,वंदना जैन, शालिनी बाकलीवाल,सुशीला छाबड़ा, विद्युत जैन,ऋचा जैन,इंदु गांधी,मंजु अजमेरा, महामंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष धर्णेन्द जैन,प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश पाटनी ,महामंत्री भाग्येश जैन,
सोनिका भैंसा,सरला लुहाड़िया, भावना बाकलीवाल,आशा शुभम, सुषमा पाटनी, रेणु पाटनी अनिता बड़जात्या समस्त महिला महा समिति की सदस्याओं सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के सदस्य एवम सदस्याए मौजूद रही
Comments
Post a Comment