"नीरू गर्ग "को नारी शक्ति सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAR-2023 || अजमेर || माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर में सेवारत अध्यापिका नीरू गर्ग को कल 26 मार्च को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा जाएगा,आप आप अध्यपिका होने के साथ साथ एक पहल सेवा की ओर से(सामाजिक संस्था)द्वारा 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक और सुखी राशन सामग्री से अति निर्धन लोगो की सेवा में अपना समय देकर सेवा कर रही है,उन्हें ये सन्मान के.टी.सी.ग्रुप,प्रग्रति शील शिक्षक संघ एवं जयोति गरमेय सेवा संस्थान के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम में पुष्कर की पावन धरा पर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित