महावीर इंटरनेशनल "स्पर्श"संस्था के नेतृत्व में जय अम्बे समिति वृद्धा आश्रम में होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित  

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-MAR-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल "स्पर्श"संस्था की चेयरपर्सन ऊषा जैन के द्वारा जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम कोटड़ा अजमेर में "होली स्नेह मिलन समारोह" और "स्नेह भोज" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन जैन, विशिष्ठ अतिथि पीयूष सुराणा,अतिथि कपिल माहेश्वरी रहे। समाज सेवी पीयूष सुराणा ने बुजुर्गो और माता पिता को भगवान का रूप बताते हुए कहा की बुजुर्गो की सेवा ही सच्ची सेवा है,आप सभी बुजुर्गो का आशीर्वाद ही हम सब को उन्नति के शिखर पर पहुंचाता है। मुख्य अतिथि समाज सेवी एवम पार्षद नितिन जैन ने कहा की आज मेरा सौभाग्य है की मैं आप बुजुर्गो के बीच आया हूं और मुझे आप लोगो से आशीर्वाद मिला। और आगे से मैं आप लोगो की सेवा में सदा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान नितिन जैन,पीयूष सुराणा,कपिल माहेश्वरी,ऊषा जैन,महेंद्र कुमार जोशी ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पश्चात वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को अपने हाथो से भोजन करवाया और आशीर्वाद लिया। ऊषा जैन ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया और कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान निधि बड़ज्याता,अनिता बाकलीवाल,रेखा धोतिया,आलोक धोतिया,एवम अन्य साथियों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी