मंदिर के विवादित रास्ते पर डाले गए मलबे को हटाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2023 || नसीराबाद || रेगरान विकास समिति नसीराबाद के सदस्यों ने समाज के भगवानदास दपक्यावर के नेतृत्व में नसीराबाद तहसीलदार को ज्ञापन देकर काली माता मंदिर के विवादित रास्ते पर डाले गए मलबे को हटाए जाने की मांग की है । रेगरान विकास समिति के भगवानदास दपक्यावर ने बताया कि रैगर समाज का बरसों पुराना काली माता मंदिर नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय रोड पर भैरू चौराहे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसका रकबा 442 है जिसमें काली माता के मंदिर में आने जाने का रास्ता पूर्व में यथावत था लेकिन इस भूमि के खरीदार ने आने जाने का रास्ता विवादित कर एवं कोर्ट के स्टे होने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति ने इस रास्ते पर मलबा डालकर उक्त रास्ते को बाधित कर दिया है जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को मंदिर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गौरतलब है कि आगामी 21 मार्च से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं तथा पूर्व की भांति ही मंदिर में जागरण पूजा आदि सभी कार्य एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे परंतु मार्ग में डाले गए मलबे के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । रेगरान विकास समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने तहसीलदार से उक्त विवादित रास्ते से शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न