मंदिर के विवादित रास्ते पर डाले गए मलबे को हटाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2023 || नसीराबाद || रेगरान विकास समिति नसीराबाद के सदस्यों ने समाज के भगवानदास दपक्यावर के नेतृत्व में नसीराबाद तहसीलदार को ज्ञापन देकर काली माता मंदिर के विवादित रास्ते पर डाले गए मलबे को हटाए जाने की मांग की है । रेगरान विकास समिति के भगवानदास दपक्यावर ने बताया कि रैगर समाज का बरसों पुराना काली माता मंदिर नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय रोड पर भैरू चौराहे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसका रकबा 442 है जिसमें काली माता के मंदिर में आने जाने का रास्ता पूर्व में यथावत था लेकिन इस भूमि के खरीदार ने आने जाने का रास्ता विवादित कर एवं कोर्ट के स्टे होने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति ने इस रास्ते पर मलबा डालकर उक्त रास्ते को बाधित कर दिया है जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को मंदिर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गौरतलब है कि आगामी 21 मार्च से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं तथा पूर्व की भांति ही मंदिर में जागरण पूजा आदि सभी कार्य एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे परंतु मार्ग में डाले गए मलबे के कारण भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । रेगरान विकास समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने तहसीलदार से उक्त विवादित रास्ते से शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत