मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सोशल मीडिया गुरु लोकेश शर्मा के अजमेर आगमन पर स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-MAR-2023
|| अजमेर || मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सोशल मीडिया गुरु लोकेश शर्मा के अजमेर आगमन पर सोशल मीडिया विभाग के अब्दुल रज्जाक भाटी,मनीषा मीणा,प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा प्रदेश सचिव मनीष सेन,शहर अध्यक्ष पीयूष सुराणा,पार्षद मनवर कायमखानी,चंद्रेश सुनीया,प्रद्युम्न कुमार गौड़,महेंद्र कुमार जोशी,जितेंद्र कुमार चौधरी,अशोक सुकरिया,चेतन पंवार ने माला पहनाकर स्वागत किया। पीयूष सुराणा ने लोकेश शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अजमेर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर सुराणा ने बताया की हाथीखेड़ा पंचायत,बोराज़,काजीपुरा,फॉयसागर रोड पुष्कर रोड रामनगर,क्षेत्र में आमजन पीने के पानी के लिए भी तरस रहा है। इसके लिए राज्य सरकार और जल संसाधन मंत्री इन क्षेत्रों के लिए पानी के लिए स्टोरेज की व्यवस्था करवाकर आमजन को राहत पहुंचाएं। और 2013 में उत्तराखंड में हुई त्रासदी के मृतक एवम् स्थाई रूप से लापता विधिक वारिसान की अनुकंपा नियुक्ति किए जाने के लिए सुराणा ने ज्ञापन सौंपा। और जल्द न्याय दिलवाने के लिए पीयूष सुराणा ने लोकेश शर्मा के सामने जन हित में अपनी बात रखी। लोकेश शर्मा ने सुराणा के ज्ञापन पर आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment