महावीर इंटरनेशनल अजमेर केन्द्र द्वारा निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAR-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल अजमेर केन्द्र अपनी नियमित सेवा कार्यक्रमों की श्रंखला मे प्रति रविवार संपत मल लोढ़ा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है। इस क्रम में दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार को दोपहर 3:00 से 5:00 तक लोढ़ा धर्मशाला पृथ्वीराज मार्ग अजमेर में एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सचिव प्रभात सेठी ने बताया कि शिविर में परम जीत कौर, वीना मोटवानी, प्रशांत शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा आदि एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा पद्धति से साइटिका, जोड़ों का दर्द, स्पांडिलाइटिस एवं अन्य बीमारियों के इलाज में सेवाएं प्रदान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए शिविर प्रभारी मनोहर गोपाल इनानी (9214952617) से संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी