प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का स्वागत किया तथा पट्टों की समस्या का समाधान करने की मांग की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 4-MAR-2023 || अजमेर || राजस्थान के जल संसाधन मंत्री व अजमेर के प्रभारी श्री महेंद्रजीत सिंह मालविया के आज अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व मनोनीत पार्षद मनवर खान कायमखानी ने ए डी ए व नगर निगम अजमेर द्वारा कोटडा, मोती विहार कॉलोनी रामनगर सहित कई क्षेत्रों में पट्टों के लिए आम नागरिकों को परेशान करने का आरोप लगाया, शैलेंद्र अग्रवाल व मनवर खान ने प्रभारी मंत्री श्री मालवीय को बताया कि इन क्षेत्रों में 50 वर्षों से भी अधिक समय से हजारों मकान बन चुके हैं तथा वहाँ नागरिक रह रहे हैं तथा राज्य सरकार की इच्छा है कि आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा पट्टा वितरण कर राहत प्रदान की जाये परन्तु स्थानीय अधिकारियों की इच्छा शक्ति के अभाव में तथा इन क्षेत्रों को ए डी ए के योजना क्षेत्र में बताकर अजमेर में पट्टा वितरण के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है और सेकडों नागरिक एडीए व नगर निगम के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गये हैं। शैलेंद्र अग्रवाल व मनवर खान ने मंत्री श्री मालवीय से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन को निर्देश प्रदान कर प्रशासनिक अड़चनों को दूर कर जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पट्टे दिलाने की मांग की है, प्रभारी मंत्री श्री मालवीया ने इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार