घर घर मंगलाचार भक्ति एवम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAR-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक से वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर के जन्म कल्याणक (महावीर जयंती) तक समिति की सदस्याओं द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवम युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने बताया कि प्रतिदिन समिति की इकाई सदस्याओं के घर पर होने वाले मंगलाचार में भगवान के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करके नमोकार व भक्तामर का पाठ करके भजनों पर प्रस्तुति देकर भक्ति की जा रही है युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया कि आज समिति की धार्मिक मंत्री अनामिका सुरलाया एवम सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि आज समिति सदस्य मोनिका सुरलाया के संयोजन में शास्त्री नगर स्थित निवास पर घर घर मंगलाचार बड़े ही उत्साह से सम्पन्न हुआ इससे पूर्व समिति के पदाधिकारी भावना बाकलीवाल, नवल छाबड़ा,शिखा बिलाला, प्रीति गदिया,सूर्यकांता जैन,सुषमा पाटनी आदि के केसरिया तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया और णमोकार पाठ एवम भक्तामर स्त्रोत से मंगलाचार की शुरुआत की गई इकाई मंत्री गुणमाला गंगवाल ने बताया कि बीना गदिया साधना जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी एवम इस अवसर पर धार्मिक अंतराक्षरी में सभी सदस्याओं ने भाग लिया मंत्री सरला लुहाड़िया एवम भावना बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक सिविल लाइंस स्थित शांतिनाथ जिनालय में साधना सविता दनगसिया,प्रिया पाटनी के संयोजन में सर्वोदय कॉलोनी मंदिर जी, मदार इकाई द्वारा जैन लाल मंदिर,पाल बिछला इकाई द्वारा मंदिर जी में एवम समिति सदस्य रानी प्रभा पाटनी,वर्षा बड़जात्या एवम नीना साधना पाटनी के निवास स्थान पर यह आयोजन उत्साह के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हो चुके है अंत में सुरलाया परिवार ने आभार ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी