"पद्मभूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी (एम.डी. एच.मसालों के मालिक) को उनके शतकीय जन्मदिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAR-2023
|| अजमेर || मंगलम हाउस बिहारी गंज में एक शोक सभा रखी गयी जिसमे धर्मपाल जी गुलाटी को याद किया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी,अजमेर में एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) की सेवाएं देख गुलाटी जी बहुत खुश हुये थे और नई दिल्ली में उन्होंने भी "सहयोग"नाम से सेवा संस्थान खोला और एक पहल सेवा के सेवा कार्य से खुश होकर संस्थान को एक नई मारुति कार सेवा कार्यो के लिए इनाम में दी थी,आज उन्हें याद करने वालो में संस्थान के शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी,नीरू गर्ग,ज्ञानेंद्र सिंह नयाल,अंश गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे| शैलेश गर्ग,संस्थापक और सभी टीम मेंबर्स,एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)अजमेर।।ॐ।।
Comments
Post a Comment