भगवान महावीर के भजनों पर समिति की सदस्याओ ने भक्ति की समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे है धार्मिक आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सोनी नगर इकाई द्वारा निर्मला शारदा पाटनी परिवार के संयोजन में घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ जिसमे समिति की सदस्याओं ने जैन भजन गायक अंकित पाटनी के द्वारा गाए गए वर्तमान शासन नायक एवम वर्तमान के वर्धमान 1008 भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य किए
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि फाई सागर रोड पर पाटनी परिवार के निवास पर आयोजित मंगलाचर कार्यक्रम में भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जल्वन करते हुए समिति की एक सौ पचास से अधिक सदस्याओ ने एक से परिधान को धारण करते हुए नमोकार का पाठ में भाग लिया
चांदनी साधना अपूर्वा एवम बरखा पाटनी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।
जीनांश पाटनी ने ग्वाल का रूप धारण करते हुए चांदनपुर गांव के टीले वाले बाबा (महावीर स्वामी) पर नाटिका प्रस्तुत की जिसका वाचन पंडित विशाल भैया ने किया
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि भजन गायक अंकित पाटनी द्वारा गाए गए धार्मिक भजनों पर समिति की सदस्याओं ने जमकर भक्ति करके वातावरण को खुशगवार कर दिया
इकाई अध्यक्ष चंदा डोसी ने बताया कि इस अवसर पर पाटनी परिवार एवम सभी मोजूद जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को पालने में विराजमान करते हुए झूला झुलाया
इस अवसर पर समिति की परामर्शक शिखा बिलाला,समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी, निर्मला पवन पाटनी,शारदा अशोक पाटनी,उर्मिला अनिल पाटनी,
बरखा अमित पाटनी,साधना विकास पाटनी,चांदनी शैंकी पाटनी,अपूर्वा अंशुल पाटनी,
जिनांश पाटनी,नाइशा पाटनी
सहित जैन समाज के अनुयायी मोजूद रहे
मंत्री सरला लुहाड़िया एवम भावना बाकलीवाल ने बताया की घर घर मंगलाचार कार्यक्रम की कड़ी में सर्वोदय कालोनी ईकाई मंत्री गुणमाला गंगवाल के संयोजन में सर्वोदय कालोनी के शांतिनाथ जिनालय में एवम शशि महेश गंगवाल ने अपने निवास स्थान पर मंगलाचार का कार्यक्रम किया जिसमे बड़ी संख्या में समिति सदस्याओ ने भाग लिया
Comments
Post a Comment