पत्रकार सुरक्षा बिल लाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAR-2023 || जयपुर || जर्नलिस्ट प्रोटेक्ट एक्ट पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग लेकर मंगलवार को जयपुर में प्रदेशभर से जुटे पत्रकारों ने विधानसभा तक पैदल मार्च किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब से शुरू किया गया मार्च विधानसभा के पूर्वी गेट तक पहुंचा। सैकड़ों पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागे करने की मांग की। सड़क पर बैठकर कर इसमें हा रही ढिलाई के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। पत्रकारों के सभी संठगन इस मुहिम में एक जुट होकर साथ आए । मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया आश्वासन विधानसभा तक शांति मार्च लेकर गए पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा में ले जाकर ज्ञापन दिलवाया गया। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्रकारों के इसी प्रतिनिधिमंडल के साथ धरना स्थल पहुंच कर आश्वासन दिया कि | उनकी मांग सीएम तक पहुंचाएंगे। पत्रकारों ने हाथों में तख्तियां लेकर अशोक गहलोत को याद दिलाया वादा पत्रकारों ने सीएम अशोक गहलोत को याद दिलाया कि 'भाजपा सरकार के समय पत्रकारों ने लंबे समय तक पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर आंदोलन किया था, तब वे खुद धरना स्थल पर आए थे और पत्रकारों का धरना यह कहकर खत्म करवाया था कि अगर उनकी सरकार आई तो वे इस एक्ट को जरूर लागू करेंगे। अब साढ़े चार साल से उनकी सरकार है, लेकिन एक्ट लागू नहीं किया जा रहा। इस शांति मार्च की अगुवाई करने वालों में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, पीपीआई के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय और आईएफडब्ल्यूजे के उपेन्द्र सिंह राठौड़ व दीपक सैनी समेत सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी