हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे नवरात्रे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-MAR-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में जगत जननी मां जगदंबा की असीम अनुकंपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि व नव संवत्सर पर्व विधि-विधान पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे । वैष्णो देवी मंदिर लोहरवाडा समिति के चंचल चौकडीवाल ने बताया कि नवरात्रि कार्यक्रम के अनुसार आज मां जगदंबा का अभिषेक दोपहर 12:15 ज्योतिष विद पंडित कैलाश चंद शर्मा के सानिध्य में किया जाएगा व सांय 8:15 पर मां जगदंबा को नवरात्रि का निमंत्रण दिया जाएगा । प्रतिपदा एकम तिथि दिनांक 22 मार्च 2023 को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी व दुर्गा सप्तशती के संपुटित पाठ और मां जगदंबे की विशेष पूजन अर्चना पंडित सुनील कुमार पारीक, महावीर कैरोट, अनिल शास्त्री सहित विद्वानों पंडित द्वारा यह कार्यक्रम संपूर्ण किया जाएगा । दिनांक 28 मार्च 2023 सतमी तिथि पर मां वैष्णवी को छप्पन भोग लगाया जाएगा और दिनांक 29 मार्च 2023 अष्टमी तिथि पर दोपहर 12:15 दुर्गा सप्तशती पाठ हवन किया जाएगा तथा रात्रि 8:30 पर महाआरती तत्पश्चात रात्रि जागरण विख्यात गायक कलाकारों द्वारा किया जाएगा । दिनांक 30 मार्च 2023 प्रातः 10:15 कन्या पूजन रामनवमी उत्सव मंदिर समिति द्वारा मनाया जाएगा । यह सभी कार्यक्रम सत्यनारायण चौबे व ज्योतिष वित्त पंडित कैलाश चंद शर्मा के निर्देशानुसार किए जाएंगे । सभी भक्तगण सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं । मंदिर समिति ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे मंदिर पर पधार कर विशेष पर्व कार्यक्रम अपना योगदान देवे और धर्म लाभ कमावें ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया