आप अजमेर कार्यकर्ताओं ने दिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-FEB-2023 || अजमेर || *दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया* की झूंठी और राजनीति से प्रेरित गिरफ्तारी के विरोध में *आम आदमी पार्टी अजमेर* कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप प्रदर्शन व जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सौंपा गया। मोदी की तानाशाही का अंत अब होगा उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था को बनाने और देश को एक नई शिक्षा मॉडल देने वाले एक ईमानदार व्यक्ति मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में सीबीआई और दिल्ली पुलिस के दम पर गिरफ्तार किया है यह देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे देश में लाखों-करोड़ों का घोटाला करने वाले और देश की जनता को लूटने वाले अडानी को बचाने का काम मोदी कर रहे हैं लेकिन इस देश के लाखों बच्चों को शिक्षा देने का काम करने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाला जा रहा है आज आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ रही है, जिससे भाजपा व कांग्रेस दोनों ही चिन्तित है आम आदमी पार्टी के बढते प्रभाव को भाजपा पचा नहीं पा रही है आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सफलतापूर्वक सरकार चल रही है जिससे बौखलाई भाजपा रोज़ कभी एल.जी. के रास्ते तो कभी सरकारी एजेन्सियों का दुरूपयोग करते हुए आप सरकार के ईमानदार व देशभक्त नेताओं को निशाना बनाकर झूंठे मुकदमें दर्ज करा जेल में भिजवा रही है जबकि पूर्व में कई एम.एल.ए. पर झूंठे मुकदमें दर्ज किये गये जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने झूंठा पाते हुए बरी किया है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी दुनिया की सबसे छोटी पार्टी से इतना डरती है? मनीष सिसोदिया को एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया है इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी आपकी तानाशाही से डरने वाले नहीं है आम आदमी पार्टी में भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं मोदी की इन सलाखों, पुलिस, लाठी, जेल और गुंडागर्दी से हम डरने वाले नहीं हैं आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया व जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में मीना त्यागी, त्रिवेंद्र पाठक, दीपक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, एडवोकेट कल्पित हरित, रियाज अहमद मसूरी, एडवोकेट गोपाल शर्मा, रवि बालोटिया, हेमंत गहरवार, विनय चेनानी, अफाक अली, राजवीर सिंह, नवरत्न सोनी, कैलाश बारैठ, हेमनंदनी, ऋषिदत्त, बी.के ज्योतिष, पंकज जटिया, सोमेश केन,सुनील वाल्मीकि, संदीप संगत, महेंद्र गहलोत, नदीम अहमद, जितेश सोनी, अनीश, इकबाल खान, आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी