वातानुकूलित वाटर डिस्पेंजर भेंट किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केसर बाग पुलिस चौकी बजरंगगढ़ चौराहा को ग्रीम ऋतु में पुलिस कर्मियों के साथ आमजन को शीतल जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वातानुकित वाटर डिस्पेंजर समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में भेंट किया गया
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी देवाराम जी गोदारा के मुख्य आथित्य में चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह एवम समस्त चौकी स्टाफ को यह सेवा समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल एवम प्रवक्ता संजय जैन विजय जैन पांड्या के सहयोग से भेंट करवाई गई
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने इस अवसर पर बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय समय पर सेवा दी जा रही है, पंडित सोहन नाथावत द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ करते हुए शुभ का उच्चारण करते हुए डिस्पेंजर का उपयोग सभी के लिए उत्तम हो की कामना की गई
इससे पूर्व चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह सहित मोजूद चौकी स्टाफ ने समिति सदस्यों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया एवम जन उपयोग के लिए दी गई सेवा सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment