वेतन नहीं मिलने के कारण 4 दिन से अस्थाई सफाई कर्मियों ने कार्य का किया बहिष्कार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2023 || नसीराबाद || करीब 3 माह से अस्थाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण 4 दिन से अस्थाई सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया जिसके कारण कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और स्वच्छ भारत मिशन की कस्बे में धज्जियां उड़ती नजर आ रही है । कस्बे के सभी वार्डो में सफाई नहीं होने के कारण नालियों की गंदगी सड़क पर फैल चुकी है । कस्बे के सायरओली बाजार में तो नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है । जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय छावनी परिषद ने अस्थाई कर्मचारियों का ठेका अहमदाबाद की एक फर्म को दिया हुआ है ठेकेदार फर्म द्वारा अस्थाई कार्मिकों को 3 माह से वेतन का भुगतान नही किया जाने से होली पूर्व ही कार्य करना बंद कर दिया जिसके कारण कस्बे में चहु ओर गंदगी की भरमार है जनप्रतिनिधियों ने भी मामले में चुप्पी साध रखी हुई । उक्त मामले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बेनर तले सविंदा कर्मचारियों ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर बताया की छावनी परिषद नसीराबाद में सफाई कर्मचारी अन्य पदों पर संविदा पर 120 कर्मचारी कार्यरत है जिसका ठेका अहमदाबाद की फर्म शक्ति एंटरप्राइजेज का है ठेकेदार ने दिसंबर से फरवरी तक का 3 माह का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया । अस्थायी कर्मचारियों ने पत्र में बताया भुगतान के बारे में ठेकेदार से पूछने पर उक्त ठेकेदार हमें फर्जी भुगतान लिस्ट बता देता है कि मैंने बैंक में जमा करा दिया है ठेकेदार के द्वारा जब तक 3 महीने का भुगतान व एरियर नहीं दिया जाएगा तब तक अस्थाई कर्मचारी सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे । संविदा कर्मियों ने मुख्य अधिशासी अधिकारी से फर्म के खिलाफ उक्त कृत्य की कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्ट कर भुगतान दिलाने की मांग की ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार