छावनी परिषद नसीराबाद के चुनाव में मतदाता करेंगे 30 अप्रेल को अपने मत का प्रयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-MAR-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद छावनी परिषद के वार्ड सदस्यों के होने वाले चुनाव में नसीराबाद छावनी क्षेत्र के लगभग 26675 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे । मंगलवार को छावनी परिषद द्वारा मतदाता सूची प्रकाशित की गई जिसमें जिन मतदाताओं के नाम जुड़ने से वंचित रह गए थे और दिन नवीन मतदाताओं ने 3 मार्च तक अपने आवेदन छावनी परिषद में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाए थे उनके नाम सहित छावनी परिषद द्वारा सूची प्रकाशित कर दी गई है । छावनी परिषद द्वारा जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार वार्ड संख्या 1 में 3241 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिनमें 3209 मतदाता सिविल एरिया के हैं वही 32 मतदाता सैनिक क्षेत्र के भी हैं इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 में 1315 सिविल एरिया मतदाता तथा 26 सैनिक क्षेत्र के मतदाता हैं । वार्ड संख्या 3 में 660 मतदाता, वार्ड संख्या 4 में 4408 मतदाता, वार्ड संख्या 5 में 5122 मतदाता, वार्ड संख्या 6 में 5464 मतदाता, वार्ड संख्या 7 में 3243 मतदाता तथा वार्ड संख्या 8 में 3196 मतदाता 30 अप्रैल को चुनाव के दौरान मतदान करेंगे । छावनी प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही है तथा सभी तैयारियां गत चुनाव में कई गई तैयारियों के आधार पर ही की जा रही है । गौरतलब है कि 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 17 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे तथा 24 तारीख को नाम वापसी होगी कस्बे में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है तथा प्रतिदिन नई चेहरे और नए नाम सामने आते जा रहे हैं जिससे इस बार चुनाव में रोचक मुकाबला होने की संभावना रहेगी । सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश भड़ाना नसीराबाद आए तथा उन्होंने भाजपा की समीक्षा बैठक ली । बैठक में 8 वार्डों के लिए लगभग 60 भाजपा सदस्यों ने चुनाव प्रत्याशी हेतु दावेदारी पेश की जिसमें से चयनित 8 उम्मीदवारों की सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी परंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक विधिवत रूप से प्रत्याशी की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई जबकि कई उम्मीदवार कांग्रेस के नाम से अपना प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और उम्मीदवारी की दावेदारी भी कर रहे हैं । अब देखना होगा कि 17 तारीख को दोनों पार्टियों के कौन-कौन से दिग्गज मैदान में उतरते हैं वही इस बार आप पार्टी भी सभी 8 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है तो यह मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के जिन प्रबल दावेदारी करने वाले लोगों को प्रत्याशी के रूप में टिकट नहीं मिलेगा वह निश्चित रूप से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और वोटों का सारा समीकरण बिगाड़ देंगे तो यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस बार छावनी परिषद के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका भी अहम हो जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी