संभागीय अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर आस्था को मिले 14 पुरस्कार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAR-2023 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के संभाग 4 का संभागीय अधिवेशन अजमेर की होटल ब्राविया में संपन्न हुआ जिसमे संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा ने लायनेस्टिक वर्ष 2022 के 23 विगत 8 माह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लब एवम सदस्यो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बहु प्रांतीय अध्यक्ष लायन कुलभूषण मित्तल एवम विशिष्ठ अतिथि पूर्व बहु प्रांतीय सचिव लायन सतीश बंसल एवम प्रथम उप प्रांतपाल लायन डॉक्टर संजीव जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब को आउट स्टेंडिंग क्लब अवार्ड, रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु,विधवा महिला की सुपुत्री के विवाह में योगदान हेतु फूड फॉर हंगर,जीवदया के लिए एवम ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक कार्य,पीड़ित रोगियों हेतु चिकित्सा शिविर लगाकर राहत, लायनवाद को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कार दिए इसी प्रकार क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर को अध्यक्षीय अवार्ड,सचिव विनिता अग्रवाल को श्रेष्ठ सचिव,लायन अतुल पाटनी एवम मधु पाटनी के माध्यम से नेत्रदान में सहयोग करवाने हेतु,लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल पाटनी को विद्यालय के बच्चो के लिए उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मान किया अधिवेशन में क्षेत्रीय अध्यक्ष अंशु बंसल,अजमेर के अन्य क्लब के पदाधिकारी,लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व अध्यक्षगनों सहित 24 सदस्यो ने भाग लिया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी