रक्तवीर धीरज गोयल ने 107 वी बार अपने रक्त का दान कर दिया रक्तदान करने का संदेश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में रक्तवीर धीरज गोयल जिनका हीमोग्लोबिन चौदह से अधिक है ने पीड़ित मानव सेवार्थ 107 वी बार स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि 121 बार अपने रक्त का दान करने का लक्ष्य लेकर चलने वाले तोपदड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गोयल हर तीन माह में (90 दिन) क्लब के माध्यम से रक्त देकर अन्य व्यक्तियो को प्रेरणा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है
इससे पूर्व इम्यूनोहिमेटोलाजी एवम ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (रक्त कोष) जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जी सी मीणा साहेब ने रक्तवीर धीरज गोयल का माल्यार्पण किया एवम स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवम पीड़ित रोगियों के लिए अधिक से अधिक रक्त का दान करने का आव्हान किया
इस अवसर पर रक्तकोष विभाग के डॉक्टर्स, टेकनिसियन एवम अन्य स्टाफ मौजूद रहा
Comments
Post a Comment