श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा सम्पन्न, भजनों, ज्ञानवर्धक संस्मरण व हास्य व्यंग्य के साथ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-FEB-2023
|| अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन, माल रोड़ अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का फरवरी माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की की जानकारी दी तथा बैठक में विचार विमर्श कर संस्था का होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च शनिवार को जनकपुरी,गंज अजमेर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमान दयाल जी बंसल (अध्यक्ष बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी, रजि.) होंगे।
इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का फरवरी माह में जन्मदिवस आता है उनमें सर्वश्री चंद्रनारायण अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग व अरविंद अग्रवाल का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी।
इस अवसर पर श्री के जे ज्ञानी, नंदकिशोर अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, जे सी ऐरन, जयदेव सांखला, रामगोपाल वर्मा, प्रमोद बंसल, विनोद बंसल, हरीश झुरानी व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए।
मासिक सभा में संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल सिंह वर्मा, कमल किशोर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल व अशोक कुमार शर्मा सहित रमेश चंद अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, हनुमान दयाल बंसल, द्वारका प्रसाद माथुर, जंवरीलाल बंसल, अगमप्रसाद मित्तल, जे सी ऐरन, राजेंद्र मित्तल, ओमप्रकाश वर्मा, रामगोपाल वर्मा, जयदेव सांखला, राजेंद्र कुमार ठाडा, हरीश झुरानी, जगदीश चंद वर्मा, राजेंद्र शिवहरे, नंद किशोर अग्रवाल, राजेश मिश्रा, रमेशचंद गोयल, सुरेश चंद वर्मा, विनोद बंसल, कमल शर्मा, घनश्याम अग्रवाल,विष्णु अवतार गोयल, प्रमोद बंसल, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुरेश चंद वर्मा, विजय सिंह वर्मा व ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अन्त में सभी सदस्यों को अल्पाहार कराया गया l कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।
Comments
Post a Comment