दृष्टिहीन बालिकाओं को सेवा देकर आत्म संतुष्टि का अहसास
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में सुनील पहाड़िया एवम कविता पहाड़िया के सहयोग से शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराज के मुख्य आथित्य में लाडली घर आवासीय विद्या मंदिर में दृष्टिहीन बालिकाओं को सेवा दी गई
सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि सिविल लाइंस निवासी समाजश्रेष्ठी भागचंद पहाड़िया के जन्मदिन के उपलक्ष में दृष्टिहीन बालिकाओं से केक कटाया गया एवम स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी,रेनू सोगानी,वर्षा बड़जात्या,माया जैन,अभय जैन आदि मोजूद रहे
Comments
Post a Comment