वक्फ संपत्ति संरक्षण विंग के प्रदेश कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-FEB-2023 || जयपुर || दिनांक 7 फरवरी 2023 को प्रदेश संगठन महामंत्री अनवर मोहम्मद की सदारत में मीटिंग का आयोजन किया गया!मीटिंग में मुख्य अतिथि रहीस अहमद कुरेशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री,शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष व ताजू खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे!मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व आईडी वितरण का रहा!सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और अपनी टीम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का निश्चय लिया! वक्फ जायदाद को कैसे बचाया जाए व वक़्फ़ जायदाद से समाज को कैसे फ़ायदा पहुँचाया जाये इस बारे में विचार विमर्श किया गया! एवं आगामी 26 फ़रवरी 23 में होने वाले सामूहिक सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई व सम्मेलन के कार्य की रूपरेखा तैयार की गई!मीटिंग में यूनुस कुरेशी,मोहम्मद याकुब प्रदेश उपाध्यक्ष,अब्दुल रईस प्रदेश मंत्री,अनीस अली पवार प्रदेश मंत्री,नसीम खान प्रदेश मंत्री,रईस खान(राजा) प्रदेश मीडिया प्रभारी,नफ़ीस मनिहार प्रदेश मीडिया सह प्रभारी,अशरफ कुरेशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,डॉक्टर इमरान खान जिला अध्यक्ष जयपुर,सवाई खान जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण दक्षिण,बसीर अली हकीम वेद ज़िला महामंत्री जयपुर ग्रामीण दक्षिण,दिलशाद गोरी जिला महामंत्री जयपुर ग्रामीण दक्षिण, मोहम्मद जफर कुरेशी जिला उपाध्यक्ष,मोइन खान,नूर हसन खान जिला कार्यकारिणी सदस्य, अमीन तवर,मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद ऊवेश प्रदेश कार्यालय मंत्री,मोहम्मद अबरार लखेरा,मेराजुद्दीन,जमील शाह फ़ैज़ मोहम्मद,हाजी फ़ारूक़ हुसैन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी