नवीन प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड का विधिवत उद्घाटन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2023 || चूरू || चूरू के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में राजस्थान सरकार द्वारा नव स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का मुख्य अतिथि शमशेर भालू खान विशिष्ट अतिथि संतोष महर्षि डीईओ प्रारंभिक शिक्षा,चूरू, ओम दत्त सहारण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक चूरू, ताराचंद बुडानिया अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड विकास समिति, अविनाश सहारण शिक्षा विभाग प्रतिनिधि, हरि राम न्योल,शेर खान,रामनिवास सहारण, राजवीर सिंह,रामेश्वर लाल व कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शमशेर भालू खान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला,शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के द्वारा यह विद्यालय प्रारंभ किया गया जो हर्ष का विषय है। इस से पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय उस्मानाबाद चूरू प्रारंभ किया जा चुका है। आने वाले समय में पांच और नए नवीन स्कूल मय भवन खोले जाने प्रस्तावित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालय संचालन में हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओम दत्त सहारण ने निःशुल्क गणवेश,मध्यान्ह भोजन,निःशुल्क पाठयपुस्तक आदि की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए कॉलोनी वासियों से अधिक से अधिक नामांकन करवाने हेतु सहयोग का आह्वान किया। विद्यालय स्टाफ द्वारा समस्त विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलवाया गया। सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान का समस्त कॉलोनी वासियों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*