समाज सेवी इश्तियाक कुरैशी ने राशन की दुकानों पर गेहूं का कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर रसद अधिकारी को लिखा पत्र

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-FEB-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद कस्बे के समाजसेवी इश्तियाक अहमद कुरैशी ने जिला रसद अधिकारी को पत्र लिखकर राशन की दुकानों पर गेहूं का कोटा बढ़ाने की मांग की है । कुरैशी ने जिला रसद अधिकारी को भेजे पत्र के जरिए बताया कि सरकार द्वारा फरवरी माह में गेहूं की मात्रा 5 किलोग्राम प्रति यूनिट कर दी है जिससे जनता व्यथित है और उनमें रोष फैलता जा रहा है । उन्होंने बताया कि जनवरी तक उपभोक्ता को 10 किलोग्राम प्रति यूनिट से खाद्य सुरक्षा गेहूं का वितरण किया जाता था परंतु केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद अब फरवरी माह से उपभोक्ताओं को केवल 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिसके कारण जनता में रोष व्याप्त। यहां तक कि कई उपभोक्ताओं ने दुकानदारों से 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति देने पर अनुचित व्यवहार भी किया । परंतु समझाइश के बाद उपभोक्ता संतुष्ट हुए लेकिन सरकार के प्रति उनका रोष साफ नजर आया वहीं दूसरी ओर मंगलवार से चार दिवसीय सामूहिक अवकाश कर राशन डीलर्स समन्वय समिति राजस्थान द्वारा घोषित पोस मशीन में जीरो ट्रांजैक्शन के निर्णय के चलते प्रदेशभर की लगभग सभी पोस मशीनें बंद रही और वितरण कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा और उपभोक्ता दुकानों के चक्कर लगाकर पुनः लौट गए।कुरैशी ने बताया कि वर्तमान में उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम नहीं जोड़े जा रहे वहीं गेहूं की मात्रा भी कम कर दी गई है जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा मात्र 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति मिलने पर पूरे महीने गुजारा कर पाना भी मुश्किल हो रहा है । कुरैशी ने जिला रसद अधिकारी से पत्र के जरिए मांग की है कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए गेहूं की मात्रा का कोटा बढ़ाया जाए तथा शक्कर और कैरोसिन ऑयल भी राशन की दुकानों में पुनः शुरू किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार