डॉ. आहूजा अनुशासनात्मक कमेटी के बने सदस्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2023 || नसीराबाद || निकटवर्ती क्षेत्र बांदनवाड़ा के जाने माने अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा को बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान जोधपुर की अनुशासननात्मक कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान के सचिव आर पी मलिक ने बताया कि अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान है जो कि अधिवक्ता के रूप में कार्य करने वाले कानूनी परीक्षा पास करने वालों को रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र जारी करती है तथा यदि कोई अधिवक्ता अपने व्यवसाय के अनुरूप कार्य नहीं करता है तथा अधिनियम के अनुसार व्यावसायिक दुराचरण का परिवाद दर्ज होता है तब उस प्रकरण को सुनवाई का अधिकार बार कौन्सिल की अनुशासनात्मक कमेटी करती है । अधिवक्ता आहूजा को अनुशासनत्मक कमेटी नंबर 9 के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। आहूजा की नियुक्ति की खबर मिलते ही अधिवक्ता जगत में ख़ुशी की लहर उमड़ पड़ी।सोशल मीडिया पर आहूजा के साथियों सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आहूजा को बधाई व शुभकामनायें देना प्रारम्भ कर दिया है।इस कमेटी में बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा तथा बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य भुवनेश शर्मा भी सदस्य हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न