मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर हुई दरगाह में पेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-JAN-2023 || अजमेर || सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें वार्षिक उर्स में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेजी चादर दोपहर 1.30 बजे के करीब दिल्ली उर्स कमेटी चेयरमैन एफ आई इस्माइली व पार्टी के राष्ट्रीय नेता तथा राष्ट्रीय कवि शहनाज़ हिन्दुस्तानी व अजमेर कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह पहुंचे *अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजी गई 'चादर' का वहां मौजूद जनता ने पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया* बाद में सभी पुलिस के घेरे में अरविंद केजरीवाल की पवित्र चादर को लेकर दरगाह के अंदर प्रवेश हुए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पवित्र चादर व फूल सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में पेश किए गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह पवित्र चादर 811वें वार्षिक उर्स के अवसर पर भेजी है ! अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि देश भर में सामाजिक भाई-चारे को बढ़ावा मिलना चाहिए, इससे देश मजबूत होता है ! ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने यही संदेश दिया है। उन्होंने कामना की है कि पूरे भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो । सरकारें लोगों के लिए काम करें और लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं व भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करे। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की चादर के साथ उप राज्यपाल दिल्ली सरकार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत , खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय व डिविजनल कमिश्नर की ओर से भी चादर ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में पेश की गई। भारत की आजादी के लिए संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस पर 11 बजे ( दो मिनट का) मौन रखा गया। दिल्ली से उर्स कमेटी सदस्य चेयरमैन एफ आई इस्माइली, राष्ट्रीय कवि शहनाज़ हिन्दुस्तानी वकार खान भोपाली, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, परवेज नूर, मोहम्मद मुस्तफा, शाह मोहम्मद शमीम, अजमत इकबाल, जरार अंसारी, परवेज अहमद, राशिद मलिक, आबिद भाई मौजूद रहे। अजमेर कार्यकर्त्ताओं में त्रिवेंद्र पाठक, पृथ्वी सिंह नरूका, रवि बालोटिया, मीना त्यागी, कल्पित हरित, ऋषिदत्त शर्मा, देवांशु भट्टाचार्य, अक्षय राज सिंह रावत, कमल चौहान, नवरत्न सोनी, बहादुर खान, राजवीर सिंह, विनय चेनानी, प्रशांत मिश्रा, दीपक मस्तूरिया, हिमनंदिनी, हेमंत गहरवार, भवानी सिंह, आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न