भगवान के मोक्ष कल्याणक पर समिति सदस्याओं ने जीवदया के लिए किए कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2023 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कालोनी ईकाई के तत्वावधान में जैन तीर्थंकर मुनि सुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली मे जीवदया के कार्य करके मनाया गया युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया कि महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में गौशाला की लगभग 1200 गोवंश को पौष्टिक एवम ताजा हराचारा के अलावा गऊ माता का प्रिय व्यंजन गुड़ एवम खोपरा अर्पण किया गया इससे पूर्व सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष मधु जैन मंत्री गुणमाला गंगवाल ने बताया कि भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर 1008 कलशो से नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा मंत्रोच्चारण करवाकर अभिषेक हुए जिसमे जैन समाज के धर्मावलंबियो ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवम पुण्य लाभ लिया तत्पश्चात निर्वाण मोदक चढ़ाया गया एवम सामूहिक आरती की गई अंत में सभी ने वात्सल्य भोजन का आनंद लिया इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी, इन्द्रा कासलीवाल,रानी पाटनी, रेणु सोगानी,मंजु छाबड़ा, अनामिका सुरलाया,प्रिया पाटनी पंचशील ईकाई अध्यक्ष प्रीति गदिया आदि ने सेवा दी ज्ञानोदय गऊ शाला प्रभारी टोनी जैन ने समिति सदस्याओं द्वारा गोवंश के लिए दी गई सेवा की अनुमोदना की

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित