फाग उत्सव में सदस्याओं ने दी भजनों की प्रस्तुति
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2023
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग की सरावगी मोहल्ला ईकाई द्वारा फाग महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
सरावगी मोहल्ला ईकाई मंत्री हिना काला ने बताया कि अध्यक्ष श्रीमती किरण काला के संयोजन में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आतिथ्य मे नया बाजार के पास खटोला पोल स्थित जिन मंदिरजी मे सभी ईकाई सदस्यों की उपस्थिति में णमोकार मंत्र का
पाठ किया गया एवम पावन त्यौहार होली पर्व पर जैन भजनों की प्रस्तुति दी गई इनमे प्रमुख होली खेले मुनिराज अकेले वन में,होलिया में उड़े रे गुलाल सहित दस अन्य भजनों पर महिलाओं ने भक्ति नृत्य किया
अंत में सभी सदस्याओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी
समिति की युवा प्रकोष्ठ मंत्री रिंकु कासलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मंजुला जैन,गरिमा रांवका,मैना गोधा,मंजु गंगवाल , शशि गंगवाल ,सुमन जैन,कला बज, इन्द्रा जैन,अनिता जैन, अर्चना जैन ममता जैन सहित 60 सदस्याओं ने भाग लिया
Comments
Post a Comment