आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पहुंचे अजमेर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद *डॉ. संदीप पाठक* और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक *विनय मिश्रा* 24 फरवरी को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत अजमेर सहित भीलवाड़ा, नागौर, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम *कार्यकर्ता संवाद यात्रा* के तहत बातचीत की व मंच का संचालन आप राष्ट्रीय प्रचारक एवं राष्ट्रीय कवि शहनाज हिंदुस्तानी ने किया। आप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद *डॉ. संदीप पाठक* ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हमारा संगठन मजबूत होगा जबसे हमने राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, लगातार लोग 'आप' से जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूत कर रहे हैं हम चाहते हैं कि राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगठन का हिस्सा बनें और जनता के हित के लिए राजस्थान में बदलाव की ओर काम करें। *डॉक्टर संदीप पाठक* आम आदमी पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी कार्यकर्ता इस संवाद के जरिए अपने मन की बात खुलकर हमसे साझा करें इस संवाद कार्यक्रम के जरिए हमें कार्यकर्ताओं को समझने में मदद मिलेगी और वह भी हमें समझ सकेंगे किसी भी मजबूत संगठन के लिए तालमेल बहुत जरूरी है। तालमेल अच्छा होगा तभी चुनाव की नीव मजबूत बनेगी व आम आदमी पार्टी राजस्थान की 200 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं 'आप' विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि अभी चुनाव में एक साल का समय है इसलिए इस पूरे समय में सकारात्मकता बनाए रखना जरूरी है संगठन के एक-एक साथी से सुझाव लेंगे और फिर बैठकर चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि अब पूरा राजस्थान आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है व जनता चाहती है कि राजस्थान में अब आम आदमी का राज हो इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व विधायक विनय मिश्रा 23 फरवरी की शाम को सर्किट हाउस अजमेर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा माला व बुके देकर जोरदार स्वागत किया व यात्री विश्राम के पश्चात सुबह अजमेर सहित चार लोकसभा कार्यकर्ताओं के साथ *कार्यकर्ता संवाद यात्रा* के तहत बातचीत की कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिवेंद्र पाठक, मीना त्यागी, रवि बालोटिया, कल्पित हरित, रमेश टेहलानी, नवरत्न सोनी, हेमंत गहरवार, आफाक अली, अक्षयराज सिंह रावत, हरिराम कोडवानी, कैलाश बारैठ, ऋषिदत्त, हिमनंदिनी आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न