कोयले के लिए एडवांस ली रकम नहीं लौटाने पर आरोपी को भेजा सिविल जेल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2023 || अजमेर || कोयले के लिए प्राप्त एडवांस रुपए नहीं लौटाने पर आरोपी को न्यायालय द्वारा सिविल जेल भेज दिया गया डिग्री दार के एडवोकेट हेमंत कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि निकटवर्ती ग्राम पाबूधान बुधपुरा बाघसुरी निवासी पुनाराम पुत्र लक्ष्मण रावत ने वर्ष 2007 में ब्यावर निवासी मुकेश तंबोली से कोयले के लिए ₹68,180 नगद लिए थे और बदले में कोयले देने का विश्वास दिलाया था ।परंतु पुना रावत द्वारा मुकेश तंबोली को ना तो कोयले दिए और ना ही रकम वापस लौटई जिस पर मुकेश तंबोली द्वारा ब्यावर सिविल न्यायालय में सिविल वाद पेश किया गया था जिसमें आरोपी पुनाराम के खिलाफ वर्ष 2011 में डिग्री पारित करते हुए 6% वार्षिक ब्याज की दर से रुपए चुकाने का आदेश दिया गया था ।जिस पर आरोपी पुनाराम द्वारा रुपए नहीं चुकाने पर उसके खिलाफ नसीराबाद न्यायालय में कुड़की की कार्रवाई जारी की गई। जिसमें पुना रावत द्वारा फिर भी रुपए नहीं चुकाए जाने पर तथा उसके पास चल अचल संपत्ति नहीं होने पर न्यायालय द्वारा आज शुक्रवार को आरोपी पुना रावत को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल सहारण द्वारा डिक्री की पालना में सिविल जेल भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न