लगन की राशि नही लेकर पेश की मिसाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-FEB-2023 || नसीराबाद || आज के युग में जब अधिकांश लोग रुपए पैसों को अधिक महत्व देते हैं ऐसे में नसीराबाद के एक दूल्हे ने लग्न में मिली राशि स्वीकार नहीं कर एक मिसाल पेश की है । हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नसीराबाद से बारात मांडल (भीलवाड़ा) के राजपुरा गांव में गई थी जहां दूल्हे ने लगन में मिले 105551/- रुपये की राशि लेने से इनकार कर दिया और दुल्हन ही दहेज है कि तर्ज पर मात्र 1 रुपया और नारियल ही स्वीकार किया । दूल्हे का नाम चेतन राजावत है दूल्हे के इस प्रकार दहेज नही लेने की बात कहने पर बगरत में उपस्थित सभी लोगो ने दूल्हे और उसके पिता की बहुत प्रशंसा की और जल्दी ही यह खबर फैल गई जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई । लड़के के पिता का नाम हरि सिंह राजावत है और लड़की के पिता का नाम अभय सिंह राठौड़ है ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न