प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर पीड़ित मानव सेवार्थ अनेक सेवाकार्य संपन्न, क्लब ने किया चार्टर सदस्यो के साथ पूर्व अध्यक्षगणो सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-JAN-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की आधिकारिक यात्रा पर भीलवाड़ा से आए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के कर कमलों द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर स्थित दिव्यांग बच्चो का विद्यालय ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान में शिक्षा के साथ इलाज के लिए आने वाले 45 स्पेशल बच्चो को ठंड से राहत कराने हेतु स्वेटर एवम बबायचा गांव से पास ईंटों के भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर वर्ग के परिवार के सौ बच्चो के लिए ड्रेसेज भेंट कराई गई साथ ही पांच बुजुर्ग बधिर व्यक्ति जिन्हे कम सुनाई देता है के लिए लायन पदम चंद जैन के सहयोग से श्रवण यंत्र भेंट कराए गए कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था की स्थापना करने वाले चार्टर सदस्यो का एवम क्लब को अपना नेतृत्व प्रदान कर चुके पूर्व अध्यक्षगणो का माल्यार्पण कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की सभी लायन विभूतियों ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक सर मेलविन जॉन्स एवम क्लब के चार्टर के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया ध्वज वंदना लायन सीमा नाहर ने प्रस्तुत की तत्पश्चात सदन में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया एवम विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना की गई सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने बताया कि प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों पर संतोष व्यक्त करते हुए सेवा सहयोगी लायन साथियों को प्रांतीय पिन,सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया एवम शेष बचे लायनेस्टिक सत्र के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन शशि जैन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर क्लब सदस्यो के अलावा अन्य लायंस क्लब्स के पदाधिकारी मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न