मोतिसर स्थित नटो के डेरे में सेवा से 50 बच्चे लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान पुष्कर के संयुक्त तत्वावधान में तीर्थराज पुष्कर के पास मोतीसर में नटो के डेरे में जीवन यापन कर रहे 50 जरूरतमंद एवम दिव्यांग बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन मधु पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से गणवेश का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम संस्थान की वेद प्रभा सेन के निर्देशन में जरूरतमंद ऐसे बच्चो को सेवा दी गई जिनके वस्त्र बहुत पुराने अथवा फटे हुए थे
सेवा पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए साथ ही बच्चो के अभिभावकों ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार जताया
Comments
Post a Comment