महावीर इंटरनेशनल के 29 वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में अजमेर का परचम लहराया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल संस्था का 29 वा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन सूरत के ग्रीन पार्क रिसॉर्ट में आयोजित हुआ जिसमें अजमेर केंद्र की चेयर पर्सन के नेतृत्व में 26 पुरुष व महिला सदस्यों ने भाग लिया। अधिवेशन में वर्ष 21-23 के लिए केंद्र एवं व्यक्तिगत सम्मानो का आयोजन रखा गया जिसमें अजमेर को कुल 12 सम्मान प्राप्त हुए। व्यक्तिगत सम्मान प्राप्त करने में पदम चंद जैन को विशिष्ट सेवा सम्मान, अलका दूधेरिया को बेस्ट को- डायरेक्टर का सम्मान, अशोक गोयल को प्रथम स्थान बेस्ट रीजन इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट, इंदु जैन को बेस्ट सेंटर चेयरमैन का सम्मान दिया गया। अजमेर केंद्र को रोको थैलेसीमिया में प्रथम स्थान, चाइल्ड एजुकेशन स्कॉलरशिप में तृतीय स्थान, बेस्ट रीजन न्यू सेंटर में द्वितीय स्थान के सम्मान से, आई डोनेशन आफ्टर डेथ प्रथम स्थान, फूड बैंक/ भोजनशाला मैं द्वितीय स्थान से, क्लीन इंडिया मे द्वितीय स्थान, स्वावलंबन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुनंदा वीरा को सम्मान, फूड डिसटीब्यूशन में द्वितीय स्थान से नवाजा गया। अजमेर से पदम चंद जैन, अशोक गोयल, एन के रांका, प्रेम कुमार जैन, मनोहर गोपाल ईनाणी, अनिल लोढ़ा, एस के अग्रवाल वीरा इंदु जैन, अलका दूधेरिया , पूर्णिमा लोढ़ा,शशिबाला जैन एवं आभा जैन आदि ने अधिवेशन में भाग लिया। अधिवेशन में एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न