समाजसेवी गर्ग को किया याद, गर्ग ने ही एक पहल सेवा संस्थान की 2016 में रखी थी नींव

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-FEB-2023 || अजमेर || सामाजिक संस्था एक पहल सेवा की ओर से समाजसेवी महेश कुमार गर्ग की 79 वी जयंती पर मंगलम हॉउस में उन्हें पुष्पांजलि दी गयी,गर्ग ने ही एक पहल सेवा संस्थान की 2016 में नींव रखी थी,तब से ये संस्था अति निर्धन और जरूरत मंदों की वस्त्र बैंक,बुक बैंक,और खाने से सेवा अपने निजी और सहयोग के स्तर से करता आ रहा है,गर्ग के निर्धन के बाद उनके पुत्र शैलेश गर्ग ने 9 साल पूर्व अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर उक्त संस्था के सेवा कार्यो को निरंतर जारी रखा है,आज उनकी पुत्र वधु नीरू गर्ग जो कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका है,वो भी सेवा में समय समय पर अपना सहयोग देती है,एक पहल सेवा की सेवाए नई दिल्ली ,जलगांव और अन्य जगह भी गयी,सेवा परमो सिद्धांत पर चलने वाली संस्था की सेवाएं देख एम डी एच मसालों के बेताज बादशाह श्री धर्म पाल गुलाटी जी ने भी "सहयोग"नाम से सेवा संस्था खोली, आज भी संस्था की ओर से गर्ग जी की जयंती पर सेवा कार्य किया गया,इस अवसर पर संस्थापक शैलेश गर्ग,नीरू गर्ग,बबिता ईनाणी,ज्ञानेंद्र सिंह नयाल,और अन्य मबेर्स उपस्थित थे।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न