सात ग्राम के एक सौ तीस अशक्तजनों को सर्द हवाओं के मध्य कम्बल की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2023
|| अजमेर || सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अग्रणी संस्था प्रभात क्लब अजमेर के सहयोग से पीसांगन पंचायत समिति की गोला ग्राम पंचायत के सात ग्राम के एक सौ तीस अशक्तजनौ को सर्द हवाओं के मध्य निशुल्क कम्बल दिए गए। दृष्टिहीन,विकलांग,असहाय, विधवा महिलाओं,बुजुर्गो के साथ अन्य बच्चों को कम्बल के साथ साथ टोपे,मौजे, चप्पल और तिल के लड्डू का वितरण किया गया।
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी के नेतृत्व में विगत बीस वर्षो से सर्द ऋतु में ठंड से बचाव हेतु पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में निर्मित सोढ़ी के वजनदार गर्म कम्बल का वितरण किया जा रहा है । आज अल सुबह ही सर्द हवाओं के मध्य
जैठाना ग्राम के पास बसे गोला गांव पहुंचे जहा ग्राम गोला,
पृथ्वीराज खेड़ा,रामपुरा,
अमृतपूरा एवम गिगलपूरा आदि के चयनित ग्रामवासियों को सम्मान के साथ सेवा दी गई। इस दौरान समाजसेवी राकेश पालीवाल की ओर से दो सौ बच्चो को गणवेश के साथ स्वेटर एवम हुडी का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष रमाकांत बालदी ने कहा कि शहर के दूर दराज गांवों में जाकर जरूरतमंदों की सेवा करके अपार खुशी मिलती है। क्लब आगे भी ऐसे ही सेवा कार्य करेगा और गांवों में उनकी मांग के मुताबिक दुख दर्द को दूर करने में भागीदार बनेगा।
इससे पूर्व अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,महामंत्री अतुल पाटनी,
कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर वाई एस झाला,
आर पी अग्रवाल,जे. के.जैन,
सुधीर मूंदड़ा,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल,सुमन रियावाला,मधु पाटनी,अनिता मित्तल आदि का ग्राम गोला की पंचायत समिति पहुंचने पर ग्राम सरपंच,राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित ग्राम के प्रबुद्धजनों ने स्वागत किया।
Comments
Post a Comment