विद्यार्थी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अपनाएं - रलावता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JAN-2023 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि विद्यार्थी आधुनिक परिवेश से दूर रहकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अपनाएं जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। रलावता सोमवार को अजमेर के राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन तथा राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आधुनिक परिवेश में विद्यार्थी अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे है। जबकि हमारी संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है जो हमे जीवन चक्र की वास्तविकता का परिचय करवाती है। अतः विद्यार्थियो को भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेकर उसे जीवन में उतारना चाहिए। समारोह के दौरान स्कूलो के प्राचार्य कान्ता मथरानी ( मॉडल सुन्दर विलास), रश्मि शर्मा (महात्मा गांधी पुलिस लाईन) व डॉ. शाहिदुल हक चिश्ती ( मोइनिया इस्लामिया ) ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रगति की जानकारी दी। इसके अलावा सभी अतिथियों का उन्होने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता, राजेन्द्र नरचल, पार्षद अनिता चौरसिया, मुकेश सिंह राठौड, अति. जिला परियोजना समन्वयक समसा अजय कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी, प्रधानाचार्य टी.टी. कॉलेज धर्मेन्द्र कुमार जाटव, ए.डी. संयुक्त निदेशक ऑफिस यू.डी. खान, एडीईओ शौकत अली, रामगंज उमावि प्रिन्सीपल भरत कुमार, रिटायर्ड प्रिन्सीपल गयासुद्दीन, एडी सीडीईओ आफिस भागचन्द मण्डावरिया आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न