अजमेर जटिया पंचायत संस्था अजमेर के तत्वावधान में गंगा माता मंदिर पहाड़ गंज अजमेर में सर्व दलित समाज के पंच पटेल, नेता, कार्यकर्ता, समाज सेवकों, चिंतकों अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2023 || अजमेर || अजमेर जिले की विधानसभाओं का जब भी परिसीमन हो तब एसी आरक्षित सीटों की संख्या एक से बढ़ाकर कम से कम तीन की जाने की जरूरत है चंद लोगों ने अजमेर जिले में सात सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने के बावजूद आठवीं और एकमात्र सुरक्षित सीट को सामान्य सीट बनाने की बेजा और बेबुनियाद मांग उठाई है जो कि निंदनीय है और सामाजिक न्याय और सद्भाव को बिगाड़ने जैसा क़दम है सर्व दलित समाज इसकी कड़ी निन्दा करता है साथ ही कांग्रेस भाजपा पार्टी अध्यक्षों से इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निवेदन करता है दलित समाज से आग्रह किया जाता है की ऐसे लोगों की पहचान कर उनको अपने वोटों की ताकत का इस्तेमाल करें राजस्थान और केंद्र सरकार से आग्रह किया जाता है कि देश और राज्य में जाति और वर्ग आधारित जनगणना की जाए और शासन प्रशासन में उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए गंभीर त्रासदी वाले मामलों में,वो खेल प्रतियोगिताओं , उपलब्धियों में मूवावजा राशि जाति देखकर नहीं दी जाए बल्कि सभी जाति वर्ग धर्म के लोगों को समान राशि दी जाए सभी दलित समाज एक साझा मंच तैयार करें व एक साथ खान पान त्योंहार की परम्परा की शुरुआत करें बैठक में जटिया ,खटीक ,कोली,बैरवा,जाटव,सांसी, वाल्मीकि रेगर यादव, इत्यादि समाज के पंच पटेल नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक में अर्जुन लाल बोहरा, द्रोपदी कोली, हेमंत सुनारीवाल, एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया योगेश दायमा किरण तुनगरिया,विजय नागौरा,प्रताप यादव, विनोद तंवर, विक्रम तंबोली, गोविंद बालोटिया, प्रदीप कुमार तुनगारिया,राजू सबलानिया, मुकेश सबलानिया,लोकेश कुमार, धर्मपाल जाटव , टिंकु तारावत, प्रेमचंद डूमावत अरविन्द धोलखेडिया,टोनी जैलिया, लेखराज भदौरिया इत्यादि ने अपने विचार रखे कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया प्रदीप कुमार तुनगारिया, पार्षद हेमंत सुनारीवाल,लोकेश कुमार, थे संचालन एडवोकेट प्रदीप कुमार तुनगारिया और हेमंत सुनारीवाल ने किया *इस संदर्भ में दिनांक 20/1/23 शुक्रवार को सुबह 10 बजे डाक बंगले से रैली के रूप में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा और दोनों प्रमुख दलों के अध्यक्षों को कार्यवाही बाबत ज्ञापन सौंपा जाएगा,*

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर