समिति ने दृष्टि हीन बालिकाओं की सार संभाल की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JAN-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर में लौकिक शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली दिव्यांग बालिकाओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी इक्कीस बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि जयपुर में आयोजित विशेष खेलकूद कार्यक्रम में तीन बालिकाओं को पांच स्वर्ण पदक,रजत,एवम कास्य पदक एवम अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत कृष्णानंद स्वामी गुरुदेव के मुख्य आथित्य में एवम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी के संयोजन में एवम स्वर्गीय श्री शांति लाल सेठी की पुण्य स्मृति में सोनिया सेठी , रति सेठी , विनीत सेठी कुचील वालो की तरफ से मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा दी गई इस अवसर पर अनिता सेठी ज्योति सेठी, सुषमा पाटनी, अनामिका सुरलाया, इंद्रा कासलीवाल, रेणु पाटनी आदि मोजूद रही

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न