महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JAN-2023
|| अजमेर || सी के बिरला (रुकमणी बिरला हॉस्पिटल) जयपुर के द्वारा महावीर इंटरनेशनल केंद्र अजमेर के माध्यम से आज वैशाली नगर, माकड़वाली रोड तिराहे पर हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में राजस्थान पुलिस अजमेर के द्वारा जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था उन्हें रोककर हेलमेट के उपयोग की जानकारी प्रदान की गयी। आयोजन में मुख्य अतिथि सचिव जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामपाल जाट ने वर्तमान में बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही शारीरिक क्षति एवं मृत्यु हेतु हेलमेट नहीं पहनने को एक प्रमुख कारण बताया। इस अवसर पर राम अवतार, उप अधीक्षक यातायात ने आमजन को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहने हेतु जागरूक किया। लगभग 45 हेलमेट वितरित किए गए। सी के बिरला अस्पताल मे शांतनु एवं राघव सोनी द्वारा निशुल्क हेलमेट दिये गये। इस अवसर पर चेयर पर्सन इंदु जैन, पदम चंद जैन, अशोक गोयल, अशोक जैन, मनोहर गोपाल ईनाणी, मुकेश ओसवाल, एच एन पनिहार, अनिल जैन , वैशाली नगर चौकी इंचार्ज मोहिन खान सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। महावीर इंटरनेशनल के सचिव प्रभात सेठी ने जागरूकता अभियान में उपस्थित अधिकारियों पुलिसकर्मियों एवं सहयोग देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment