वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग की जानिब से दरगाह हज़रत मस्तान बाबा पर की गयी क़ुरान ख़्वानी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JAN-2023 || जयपुर || वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग(इक़ाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से मरहूम मोहम्मद सलीम (पप्पू लेखरा) प्रदेश संगठन मंत्री की क़ुरान ख़्वानी इशाल-ए-सवाब दरगाह हज़रत मस्तान बाबा करबला मोड़ पुरानी चुंगी जयपुर पर की गयी! क़ुरान ख़्वानी में मरहूम मोहम्मद सलीम(पप्पू लेखरा) के लिए अल्लाह की बारगाह में मग़फ़िरत की दुआ की साथ ही देश में अमन व सुकून की दुआ की गयी! क़ुरान ख़्वानी में रहीस अहमद क़ुरेशी,शकील अहमद,ताजु खान,फकरूद्दीन गौरी,अनवर मोहम्मद,अब्दुल रईस,यूनुस क़ुरेशी,अब्दुल रशीद,अनीस अली पाँवर,शबाना सय्येद,रईस खान राजा,नफ़ीस मनिहार,मोहम्मद उवेश,अशरफ़ क़ुरेशी,रफ़ीक गारनेट,फ़ैज़ मोहम्मद(लाला बाबा),आरिफ़ हासमी,ग़ुलाम शाब्बीर,वहीद,मुस्तफ़ा भाई,शफ़ीक़ भाई,वहीद अब्बास,महेराजद्दीन,ड़ा इमरान खान,हाजी शफ़ीक़,मोहम्मद इमरान,जावेद क़ुरेशी,मुस्तकिम,मोहम्मद दिलशाद गौरी,यूनुस,दरगाह के इमाम,अब्दुल मजीद,मरहूम के परिवार वाले,लेखरा समाज के महासचिव जावेद लेखरा,लेखरा समाज के पदाधिकारी व साथीगन,राष्ट्रीय,प्रदेश,ज़िला,विधानसभा पदाधिकारी व सभी समाज के मोज़िज लोग मोजूद रहै!

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न