जतिन व वृंदा आहूजा ने किया नाम रोशन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JAN-2023 || बान्दनवाड़ा || प्रदेश की राजधानी जयपुर के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम मॉडल यूनाइटेड नेशन्स प्रोग्राम ऑफ़ जयपुर यूथ कोनक्लेव में बान्दनवाड़ा कस्बे के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा व व्याख्याता चंद्रावती तेजवानी के सुपुत्र जतिन आहूजा ने डेलिगेट ऑफ़ स्पेन के रूप में यूनाइटेड नेशनल एनवायरनमेंट प्रोग्राम में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई,जिस पर जयपुर यूथ कांन्क्लेव ने जतिन को प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि जतिन ने इसी विद्यालय से 2020 में कक्षा बाहरवी उत्तीर्ण कर विद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया था। आहूजा की सुपुत्री वृंदा आहूजा ने भी इसी कार्यक्रम में एग्जीक्यूटिव बोर्ड में रहते हुए कार्यक्रम को आर्गेनाइज करवाने में अपनी सहभागिता निभाई तथा कार्यक्रम में को चेयरपर्सन की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम में पार्टीसिपेट करने वालों को नंबर देने के लिए निर्णायक मंडल की टीम में अपनी सहभागिता निभाई।जिस पर वृंदा आहूजा को भी जयपुर यूथ कांन्क्लेव तथा विद्यालय प्रशासन की और से प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल कमल राठौड़ ने बताया कि जयपुर यूथ कांक्लेव के जनरल सेकरेट्री राहुल सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 650 डिलीगेट्स ने भाग लिया एवं 50 देशों का प्रतिनिधित्व किया गया।21 व 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल सिंह काजला, गौतम सेठ और डॉ.अर्चना शर्मा व दूसरे दिन सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष,महिला समाजसेवी योगिता बयाना,लेखक व जर्नीलिस्ट राशिद किदवाई अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार