नेत्रदान महादान को साकार किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-JAN-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी के पूज्य पिताश्री एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी के ससुर सर्वोदय कॉलोनी अजमेर निवासी मुन्नालाल जी पाटनी का आज देहावसान हो गया उनकी अंतिम इच्छानुसार एवम परिवारजन की सहमति के पश्चात उनका नेत्रदान कराया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता रहे मुन्नलाल पाटनी का आई बैंक सोसायटी के भरत शर्मा एवम उनकी टीम द्वारा सुरक्षात्मक एवम सफलता से एक जोड़ी कार्निया आई बैंक सोसायटी में जमा कराया गया जो जरूरतमंद व्यक्ति की नेत्र ज्योति प्रदान करेगी
Comments
Post a Comment