कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा ने मंगलवार को नसीराबाद व केकड़ी में भ्रमण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-JAN-2023 || अजमेर || अग्रसेन महाराज की कर्मस्थली अग्रोहा शक्ति पीठ में निर्माणाधीन आध्य महालक्ष्मी जी एवं अष्टलक्ष्मी जी के विशाल एवं विश्वस्तरीय भव्य मंदिर के व्यापक प्रचार प्रसार तथा देश के प्रत्येक अग्रवाल परिवार व आमजन की भावना को इस मंदिर निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से निकाली जा रही रथ यात्रा का अजमेर आगमन के दूसरे दिन मंगलवार सुबह नसीराबाद व शाम को केकड़ी में भव्य स्वागत किया गया । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर के जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व जिला महामंत्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व महालक्ष्मी जी के 18 रथ अलग अलग स्थानों से निकाले गये थे जो 11 लाख किलोमीटर की यात्रा करेंगे। मंगल व अग्रवाल ने कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि अग्र विभूति स्मारक, अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जी एवं अष्ट लक्ष्मी मंदिर के प्रति 1 करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोड़ना, अग्रवाल समाज को संगठित करके समाज की ताकत का परिचय देना, विश्व शांति एवं मानवमात्र के कल्याण का संदेश जन- जन तक पहुँचाना, देश में संस्कारित समाज का निर्माण करना, यात्रा के माध्यम से युवा शक्ति एवं मातृ शक्ति को सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय करना, अग्रवाल- वैश्य समाज के स्वतन्त्रता सेनानी एवं महापुरुषों की जानकारी जन जन को देना तथा अग्रोहा को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना इस रथयात्रा के मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में देश के सभी अग्रवाल परिवारों के योगदान व आहुति के उद्देश्य से रथयात्रा के माध्यम से हुंडी के माध्यम से सहयोग राशि भी एकत्रित की जा रही प्रति हुंडी 500/- रुपये की बनवाई गयी है। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी व युवा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि रथयात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है तथा समाज बंधु तन मन धन से भरपूर सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को रथयात्रा कार्यक्रम किशनगढ़ में रहेगा। मंगलवार प्रातः नसीराबाद पहुँचने पर नसीराबाद समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण सिंहल नया मंदिर वाले, मंत्री ज्ञानचंद, अनिल ऐरन अध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल, प्रमोद सादाबादी, अरविंद श्याम जल वाले, मुकेश जिंदल, राजू बांस बली वाले, अमित ऐरन व दीपक बंसल सहित अनेक समाज बंधुओं ने रथ की अगवानी कर पूजा अर्चना की फिर रथयात्रा का पूरे नसीराबाद में भ्रमण कराया गया जगह जगह अग्रवाल बंधुओं व मातृ शक्ति ने स्वागत व पूजा आरती की। शाम को रथयात्रा केकड़ी पहुंची जहाँ पूरे शहर में रथयात्रा का भ्रमण कराया गया अनेक स्थानों पर लक्ष्मी जी की आरती व रथयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया अन्त में सभी समाज बंधुओं की सामूहिक भोजन प्रसादी रखी गयी। केकड़ी में समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, सचिव शिवप्रकाश गर्ग, कैलाश गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, संयोजक अरविंद अग्रवाल, पुनीत गर्ग, सरोज फतहपुरिया, भंवर लाल फतहपुरिया, कौशल्या गर्ग, दीपक, जगदीश, दिनेश चंद गर्ग, डॉ बृजेश सहित काफी संख्या में अग्रजनों ने यात्रा का स्वागत किया। अजमेर से संस्था प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, प्रवीण अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, बी पी मित्तल, प्रदीप बंसल, विनय गुप्ता, अनिल मित्तल व सुरेश मंगल आदि पदाधिकारी भी रथयात्रा के साथ गये नसीराबाद व केकड़ी गये सभी का नसीराबाद व केकड़ी समाज की और से स्वागत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार