राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय की बालिकाओं आरती की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JAN-2023 || नसीराबाद || राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को ऐक्य शिक्षण एवं जन कल्याण समिति द्वारा विद्यालय की बालिकाओं (18वर्ष से कम) को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित इंदिरा रसोई पर निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया । ऐक्य शिक्षण एवं जन कल्याण समिति की सचिव कल्पना भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं की आरती उतारी गई और उन्हें सम्मान स्वरूप निशुल्क भोजन परोसा गया साथ ही एक प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर का अभियान भी चलाया गया जिसमें इंदिरा रसोई पर आने वाले प्रत्येक नागरिकों से बालिकाओं की पढ़ाई लिखाई व उन्नति की ओर अग्रसर करने तथा साथ ही समाज में फैली हुई बुराइयों (भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा इत्यादि) को जड़ से खत्म करने की दिशा में सहयोग करने की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर करवाए गए । इस अवसर पर संस्था के स्वयंसेवी हंसराज प्रजापति चेतन प्रीतम सहित अन्य नागरिकों ने भी सहयोग प्रदान किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न